मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के अंतर्गत भोपा रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी दो किशोरियों को टक्कर मार दी। हादसा रविवार दोपहर उस वक्त हुआ, जब दोनों लड़कियां किसी काम से सड़क किनारे रुकी हुई थीं। अचानक तेज रफ्तार से आई कार ने संतुलन खोते हुए दोनों को चपेट में ले लिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों लड़कियां दूर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ