हापुड़। जनपद से एक ग्राम प्रधान की पत्नी अपने सिपाही प्रेमी के साथ भाग गई थी. महिला अपनी सास की देखभाल के लिए हापुड़ के अस्पताल में थी, जहां से वह फरार हुई थी. पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से महिला को बरामद किया हैउत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान करने वाली लव स्टोरी सामने आई है. यहां ग्राम प्रधान की पत्नी अपने सिपाही प्रेमी के साथ भाग गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को राजस्थान से बरामद किया है।
प्रधान पति ने पत्नी को अपने मां के पास छोड़ था, जिसका इलाज हापुड़ के एक अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान महिला ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर भागने की योजना बनाई थी.हापुड़ देहात क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में अपनी सास की सेवा कर रही प्रधान की पत्नी सिपाही प्रेमी के साथ भाग गई थी. महिला का पिछले काफी समय से राजस्थान के एक सिपाही के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पत्नी के भागने के बाद बुलंदशहर के एक गांव के प्रधान ने इस संबंध में एसपी से शिकायत की थी. इस दौरान उसने राजस्थान के सिपाही पर पत्नी को भाग ले जाने का आरोप लगाया था.मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस महिला और उसके सिपाही प्रेमी की तलाश में जुटी गई. प्रधान की मां की तबियत काफी खराब थी. इसलिए उन्हें इलाज के लिए हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. इस दौरान मां की देखभाल के लिए पति ने अपनी पत्नी को वहां छोड़ा हुआ था. 13 अप्रैल को बहू अपनी बीमार सास को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. प्रधान पति ने बताया कि उसकी पत्नी पुलिस में भर्ती होना चाहती थी.
0 टिप्पणियाँ