भाजपा- कांग्रेस छोड़ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया बसपा की सदस्यता।
हैदराबाद। देश भर में बहुजन समाज पार्टी कैडर कैंप के द्वारा पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है, इसी क्रम में आज तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद में बहुजन समाज पार्टी में व मायावती की विचारधारा में आस्था रखते हुए आज सैकड़ो की संख्या में कई संगठनों व कांग्रेस पार्टी व भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बसपा की सदस्यता ली है।
गौ.डॉ. डी.एस.पी. में विशारदन के साथ काम करने वाले नेता, महात्मा ज्योतिबा फुले - बाबा साहेब अम्बेडकर की सोच में, मान्यवर कांशीराम की कार्य पद्धति के साथ, तथा बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में तेलंगाना राज्य में बहुजन राज्य की स्थापना के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए, डी.एस.पी. राज्य समिति में और विभिन्न जिला अध्यक्षों के रूप में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए। शामिल होने वाले नाम में प्रमुख रूप से मिद्दे शिवप्रसाद, पंजुगुला शंकर, नगरकुर्नूल जिला, मल्लेपाकुला सैदुलु गरु, कल्वाकुर्थी, बिसन्नी कुरुमैय्या, वानापर्थी जिला,कोशिका लक्ष्मण, गडवाल जिला है। इस मौके पर पंजुगुला शंकर ने कहा कि देश में केवल एक ही पार्टी है जो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर में मान्यवर श्री काशीराम के सपनों को पूरा कर सकती है, इसी कारण उन्होंने आगे कहा कि इसका उदाहरण हमको देखने को तब मिला जब कु0 मायावती ने उत्तर प्रदेश में चार बार की अपनी सरकारों दलित शोषित व वंचित समाज के हक में बहन कुमारी मायावती ने कई ऐसे जो कोई दूसरी पार्टी नहीं ले सकती क्योंकि दूसरी पार्टियों केवल इन वर्गों का इस्तेमाल करती हैं इनका विकास नहीं करती इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ