वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि ये मुठभेड़ें सरकार की अपराध मुक्त समाज की मंशा के अनुरूप की गई कार्रवाइयों का हिस्सा हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विजय, साकिब और अमित के रूप में हुई है। इनमें से एक बदमाश हत्या के मामले में वांछित था और ₹10,000 का इनामी था, जिसे थाना छपार पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, 315 बोर के तमंचे, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
एसएसपी ने कहा कि, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार महिला सुरक्षा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। महिला का मोबाइल बरामद कर उसे लौटाया गया है, जिससे उसे राहत मिली है। यह पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है।”
0 टिप्पणियाँ