सहारनपुर में दादी ने मुंह दबाकर और ब्लेड से रेत डाला गला, पांच माह की पोती की नृशंस हत्या

सहारनपुर। जिले के गांव कुतुबपुर कुसेनी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक दादी ने अपनी पांच माह की मासूम पोती ईशिका की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी महिला ने पहले बच्ची का मुंह दबाया और फिर ब्लेड से उसका गला रेत दिया। हत्या के पीछे वजह चौंकाने वाली है—दादी बहू को झूठे केस में फंसाना चाहती थीघटना तड़के करीब चार बजे की है जब घर के सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच दादी सरिता ने बहू शिवानी को फंसाने की नीयत से पहले से छिपाकर रखे ब्लेड को निकाला और चारपाई पर लेटी ईशिका के पास पहुंची। सबसे पहले उसने बच्ची का मुंह दबाया, फिर बेहद क्रूरता से उसका गला ब्लेड से रेत डाला। मासूम की सांसें तब तक चलती रहीं जब तक उसका मुंह दबाकर नहीं रखा गया। सुबह जब बच्ची की मां शिवानी ने बेटी को खून से लथपथ देखा तो उसके होश उड़ गए। इस बीच आरोपी सास ने खुद को मासूम दिखाते हुए उल्टा शिवानी पर ही हत्या का आरोप मढ़ दिया। यहां तक कि पुलिस के सामने भी सरिता ने शिवानी को ही दोषी ठहराने की कोशिश की।मगर तहरीर में मां शिवानी ने पूरी सच्चाई बयां की। उसने बताया कि इस वारदात में सिर्फ सास ही नहीं, बल्कि ससुर और ननद भी शामिल थे। ससुर ने ब्लेड सरिता को दिया और ननद मूकदर्शक बनकर सब देखती रही। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ईशिका के ताऊ रोहित ने बताया कि वह पांच भाइयों में से एक हैं। बच्ची का पिता राजन, जो कि तीसरे नंबर का भाई है, केरल में सैलून चलाता है और कई-कई महीनों में घर आता है। राजन की शादी अभी दो साल पहले ही हुई थी और ईशिका उनकी पहली संतान थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ