बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

शामली। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बलवा चौराहे के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना शामली कोतवाली क्षेत्र में हुई। दिल्ली के नरेला निवासी दीपक अपने मित्र साहिल उर्फ ऋषभ (निवासी झज्जर, हरियाणा) के साथ बाइक से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बलवा चौराहे पर सामने से आ रही एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। दीपक का इलाज चल रहा है।
पुलिस को मृतक साहिल के पास से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक परिजन शामली नहीं पहुंचे थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ