Breking news: पति ने अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या, की थी 8 साल पहले लव मैरिज!

बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या! 

आठ वर्ष पहले सहारनपुर की रहने वाली 28 वर्षीय नेहा व बागपत कें प्रशांत ने किया था लव मैरिज! 

बागपत- उत्तर प्रदेश में बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि बागपत शहर कोतवाली में ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी प्रशांत (30) आटो चालक है। उसने करीब आठ वर्ष पहले सहारनपुर की रहने वाली 28 वर्षीय नेहा से लव मैरिज की थी। शादी से पहले नेहा ब्यूटी पार्लर चलाती थी। बागपत में वह किराए के मकान में अपनी सास, बेटे और पति के साथ रह रही थी। ओला कैब चलाने वाले प्रशांत और नेहा की प्रेम कहानी 8 साल पहले शुरू हुई थी। नेहा का परिवार मूल रूप सेसहारनपुर जिले के गंगोह का रहने वाला है। प्रशांत होलिका चौक के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था, जबकि नेहा पास में एक कॉस्मेटिक सेंटर पर नौकरी करती थी।प्रशांत को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी से अफेयर चल रहा है। जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी करीब 15 मिनट शव के पास टहलता रहा। फिर उसने अपनी सास को फोन कर कहा कि मार कर फेंक दिया है। अब थाने जाऊंगा। जिस दिन इससे शादी हुई थी,उसी दिन कह दिया था कि मेरे सिवा किसी और से बात मत करना।हत्यारोपी प्रशांत ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का व्हाट्सएप हैक कर अपने फोन में चला लिया। इसके बाद उसकी पत्नी के पास आने वाले मैसेज उसके मोबाइल में आने लगे। व्हाट्सएप हैक होने का पता चलने पर नेहा ने उसे फोन पर धमकी दी। उसकी पत्नी उसे जेल भिजवाती, वह उसकी हत्या कर अब खुद जेल जा रहा है। प्रशांत ने कहा कि पत्नी की हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं हैप्रशांत और नेहा का बेटा आर्यन नर्सरी कक्षा में पढ़ाई करता है। वह बुधवार सुबह स्कूल चला गया था। दोपहर में आर्यन की मां की पिता ने हत्या कर दी। आर्यन जब स्कूल से घर लौटा तो उसे उसका संसार उजड़ा हुआ मिला। परिवार वाले आर्यन को लेकर पोस्टमार्टम हाउस चले गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ