कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर एफआईआर हुआ दर्ज गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र।
संवाददाता -रामजीत राजभर
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र हरिबंशपुर निवासी शकुंतला देवी पत्नी स्व रामप्यारे सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है अरिमर्दन सिंह पुत्र स्व राम प्यारे सिंह ने बताया की
हमारी मां शकुंतला सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र मुंडा क्षेत्र में आराजी नंबर 213 रकबा 0,2190 स्व सुशीला देवी शीला देवी पत्नी स्व कमला प्रसाद द्वारा रजिस्ट्री बैनामा 20/ 02/1993 को लिया गया था। कोर्ट न्यायालय में विचाराधीन मामले के चलते एक ही जमीन कूट रचित फर्जीवाड़ा कर बैनामा ले लिया गया जबकि मेरा बैनामा कोर्ट के आधार पर खारीज दाखिल भी हो गया है।
कोर्ट के आदेश पर थाने में तहरीर में नामित राजेश सिंह पुत्र गोपाल उषा यादव पत्नी अवधू यादव लव यादव पुत्र अंतू यादव पवन कुमार यादव पुत्र वीरेंद्र यादव नीलम यादव पति शेषनाथ यादव लाल बिहारी यादव पुत्र बजरंगी यादव कमलेश तिवारी पुत्र दीनानाथ तिवारी सौरभ कुमार यादव पुत्र कामता यादव राजेंद्र यादव पुत्र पलक धारी द्वारा कुटरचित तरीके से फर्जी वाडा कर जमीन को बैनामा करा कर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर भी दर्ज है।आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को धमकी भी जा रही है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ