मुजफ्फरनगर :थूक लगाकर रोटी बनाने का शर्मनाक वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार!

थाना नौचंदी में समीर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

संवाददाता -योगेश कुमार 
मेरठ। नौचंदी मेले के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एंटी रोमियो टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना नौचंदी में समीर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।महिला उपनिरीक्षक शिखा सिंह के नेतृत्व में काम कर रही एंटी रोमियो टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक नौचंदी मेले में महिलाओं पर अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। इस कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई।एसएसपी के निर्देश, एसपी सिटी के मार्गदर्शन और सीओ सिविल लाइंस के पर्यवेक्षण में थाना नौचंदी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों अमन पुत्र अकबर, निवासी: जाकिर कॉलोनी, थाना लोहियानगर, मेरठ,समीर पुत्र निशार अहमद, निवासी: जाकिर कॉलोनी, थाना लोहियानगर, मेरठ को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ