खतौली में बंद मकान में चोरी, बदमाशों ने की फायरिंग, लाखों के जेवर और नगदी उड़ाई।

ग्रामीणों के जागने पर बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दहशत फैला दी और पीछा करने पर जंगल में भाग निकले।
संवाददाता-योगेश कुमार 
खतौली। थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में बुधवार-गुरुवार की रात एक बंद पड़े मकान में घुसे बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के ज़ेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के दौरान ग्रामीणों के जागने पर बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दहशत फैला दी और पीछा करने पर जंगल में भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कीगांव मोहद्दीनपुर के प्रधान तौसीफ अहमद के छोटे भाई अनवर अहमद के घर में यह वारदात हुई। अनवर की पत्नी हयात बेगम मुजफ्फरनगर में एक पारिवारिक गमी के चलते मायके गई हुई थीं, जबकि अनवर खुद हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट पर नाईट ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान देर रात पांच बदमाशों का गिरोह दीवार फांदकर उनके बंद मकान में दाखिल हुआ।
तीन बदमाश घर के अंदर घुसे, जबकि दो बाहर निगरानी करते रहे।मकान के भीतर घुसे बदमाशों ने अलमारियों और तिजोरियों के ताले तोड़कर गहनों और नकदी की तलाश की और बड़ी आसानी से लाखों के गहने और पांच हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। चोरी की आहट पर पड़ोस में रहने वाले दो युवक बाहर निकले तो बदमाशों ने उन पर तमंचे से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली युवकों को नहीं लगी और सामने दीवार में जा धंसी।गोली की आवाज़ से जागे ग्रामीणों ने तुरंत बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश जंगल की ओर भाग निकले। सूचना पर कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली। उन्होंने जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने गली में लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें पांच बदमाश घटना से पहले और बाद में कैद मिले हैं।गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने भी निरीक्षण कर पीड़ित अनवर अहमद से जानकारी जुटाई। ग्राम प्रधान तौसीफ अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बदमाश सोने-चांदी के ज़ेवर और पांच हजार रुपये की नगदी ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ