पुलिस की सराहनीय कार्य : साइबर फ्रॉड मामले में पीड़ित को दिलाया न्याय, ₹22,217 की राशि हुई वापस!

पीड़ित शाहिद अख्तर ने “रुपये डबल” करने के झांसे में आकर साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे।
आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है, जहाँ पीड़ित शाहिद अख्तर ने “रुपये डबल” करने के झांसे में आकर साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे। 13 जनवरी को शाहिद अख्तर निवासी पुरानी बस्ती, मुबारकपुर ने साइबर पोर्टल (शिकायत संख्या: 33101250XXXXX) और 1930 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज की थी कि उनके साथ ₹22,217/- की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। मुबारकपुर थाना की सक्रिय पुलिस टीम, जिसमें निरीक्षक अखिलेश शुक्ल, उपनिरीक्षक आशुतोष मौर्य, कंप्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम और महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा शामिल थे, ने साइबर सेल व एनसीआरपी पोर्टल के सहयोग से फ्रॉड करने वाले व्यक्ति को ट्रेस किया। आरोपी कोटा देवेन्द्र पुत्र कोटा ज्ञानेश्वर का खाता तेलंगाना के हैदराबाद स्थित बैंक में था, जिसे तत्काल होल्ड कराया गया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दिनांक 22 जुलाई को पीड़ित शाहिद अख्तर के बैंक खाते में ₹22,217/- की संपूर्ण राशि सफलतापूर्वक वापस करा दी गई। इस कार्रवाई ने न सिर्फ पीड़ित को न्याय दिलाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि साइबर अपराध के विरुद्ध त्वरित और सशक्त कदम उठाए जा रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ