गंगा के छाड़न में उतराया मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा कोहराम!


गुरुवार की सुबह तेलिया नाला में एक शव उतराया देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। शव की शिनाख्त रामकुमार यादव के रूप में हुई।
मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुर के पुरवा उदईछपरा निवासी रामकुमार यादव उर्फ झोटा यादव (44) पुत्र विक्रम यादव का शव गुरुवार की सुबह तेलिया नाला में गंगा के छाड़न में उतराया मिला। इससे उदईछपरा गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उदई छपरा निवासी रामकुमार यादव उर्फ झोटा यादव बुधवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर गए थे, पर लौटकर नहीं आए। रात्रि 9 बजे से ही रामकुमार के परिजन पास-पड़ोस के साथ ही नाते रिश्तेदारियों में खोजबीन किया, लेकिन रामकुमार का कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह तेलिया नाला में एक शव उतराया देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। शव की शिनाख्त रामकुमार यादव के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे बैरिया थाने के सब इंस्पेक्टर माखन सिंह ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से उदई छपरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ