आजमगढ़। पवई थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए महज़ 24 घंटे के भीतर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है और इस मामले में दो बाल अपचारियों को गिरफ़्तार किया गया है।
बुधवार वादी हरिप्रकाश यादव ने अपनी H.F डीलक्स मोटरसाइकिल (संख्या UP 50 AH 1918) को प्रमोद मिस्त्री की दुकान (पवई बाजार) में रिपेयरिंग के लिए दिया था, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना के संबंध में थाना पवई में मु.अ.सं. 217/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
29 जुलाई को उ0नि0 कृष्ण कुमार मिश्रा व उनकी टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास सुलेमापुर से नेवादा जाने वाली सर्विस रोड पर संदिग्धों को पकड़कर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की। दोनों बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया। उ0नि0 कृष्ण कुमार मिश्रा व हमराह, थाना पवई मोटरसाइकिल H.F डीलक्स नं0 UP 50 AH 1918 इस त्वरित कार्रवाई से पवई थाना की चुस्त कार्यप्रणाली और अपराध पर नियंत्रण के लिए तत्परता की पुष्टि होती है।
0 टिप्पणियाँ