29 जुलाई की रात मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल को बघावर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने जुर्म कबूल कर लिया और उनके कपड़ों पर खून के छींटे भी पाए गए, जो उन्होंने घटना के बाद गाँव के बाहर सरपत में छिपा दिए थे। पुलिस ने घटनास्थल से: मु0अ0सं0 284/2025, धारा 103(1) BNS अभियुक्त टिंकू का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह सहित रौनापार पुलिस की टीम — जिसमें उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल स्वाती दीक्षित व अन्य कर्मी शामिल थे — ने तत्परता दिखाते हुए हत्या की गुत्थी को सुलझाया। आजमगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ त्वरित न्याय का उदाहरण है, बल्कि अपराधियों को सख्त संदेश देती है कि कानून के हाथ लंबे हैं।
0 टिप्पणियाँ