आजमगढ़ में 29 परीक्षा केदो पर 27 जुलाई को आयोजित होगी समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 13296 परीक्षार्थी होंगे शामिल।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
 जिलाधिकारी का सख्त निर्देश ``किसी भी सेन्टर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कोई भी समस्या नही होनी चाहिए।,,
(संवाददाता -अमित गौतम)
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को नेहरू हाल के सभागार में 27 जुलाई को जनपद के 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाले समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी आदि प्रारम्भिक परीक्षा-2025 की परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं नकल विहीन संपन्न कराने के दृष्टिगत समस्त स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को पर्यवेक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई को को पूर्वान्ह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक जनपद के 29 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी आदि की परीक्षा में कुल 13,296 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसके लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी सेन्टर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कोई भी समस्या नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरा लगा होना चाहिए एवं सभी कैमरे क्रियाशील अवस्था में एवं सही दिशा में लगे होने चाहिए। उन्होने कहा कि आयोग के निदेर्शानुसार 50 प्रतिशत स्कूल से एवं 50 प्रतिशत स्कूल के बाहर से कक्ष निरीक्षकों की तैनाती होनी चाहिए एवं कक्ष निरीक्षकों ड्यूटी लगाते हुए ड्यूटी सूची उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि आयोग के निदेर्शानुसार सभी तैयारियों को परीक्षा से पूर्व पूरी करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि समस्त कक्ष निरीक्षकों की ट्रेनिंग करायें। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा जीरो टालरेन्स की नीति के आधार पर परीक्षा को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे आशा है कि आयोग के निदेर्शों के अनुसार परीक्षा को नकल विहिन, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट बैंठक के बाद अपने केन्द्र का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की तिथि 27 जुलाई को नोडल अधिकारी की देख-रेख में प्रश्न पत्र/गोपनीय सामग्री प्रथम पाली हेतु प्रात: 6 बजे कोषागार से प्राप्त करेंगें एवं परीक्षा आरम्भ होने के नियत समय से 1 घण्टा पूर्व उक्त गोपनीय पैकेट्स परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचायेगें तथा अपने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 7 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचना सुनिश्चित करेगें तथा परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा की समाप्ति तक केन्द्र पर मौजूद रहेंगे तथा प्रश्नपत्रों के गोपनीय पैकेट्स अपनी देख-रेख में खुलवायेंगे एवं प्रमाणपत्र पर अपने हस्ताक्षर करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकल विहीन शुचितापूर्वक सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ