प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, प्रेमिका भी शामिल, 48 घंटे में किया खुलासा!

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की चौंकाने वाली साजिश सामने आई है। दोस्तों ने ही अपने साथी अनुज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का महज 48 घंटे में खुलासा कर तीन अभियुक्तों—अक्षय, अमन और दीपक—को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है। इनमें से एक मृतक की प्रेमिका भी शामिल हैघटना 21 जुलाई की सुबह उस समय सामने आई जब गुरुकुल स्कूल के पास बंद पड़े शराब ठेके के पीछे एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान अनुज पुत्र विनोद, निवासी ग्राम खानुपुर के रूप में हुई। शरीर पर चाकू के गहरे वार पाए गए थे।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में मंसूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व क्षेत्राधिकारी खतौली के समन्वय में गठित टीम ने तकनीकी और मैन्युअल जांच के आधार पर 23 जुलाई को शाहपुर कट, एनएच-58 से तीन आरोपियों को दबोच लिया।पूछताछ में मुख्य आरोपी अक्षय ने बताया कि अनुज उसका दोस्त था, लेकिन वह उसकी प्रेमिका से लगातार संपर्क कर रहा था और मिलने का दबाव बना रहा था। इसी वजह से अक्षय ने साजिश रचते हुए अनुज को रास्ते से हटाने का फैसला किया। प्रेमिका ने अनुज को कांवड़ यात्रा दिखाने के बहाने बुलाया और जब वह गुरुकुल स्कूल के पास पहुंचा, तो अक्षय और उसके साथी पहले से घात लगाए बैठे थे। उन्होंने अनुज को पकड़कर सुनसान जगह ले जाकर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।पुलिस ने अभियुक्तों से हत्या में प्रयुक्त चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अक्षय पुत्र सेन्सरपाल उर्फ भूधर, अमन पुत्र किशनपाल और दीपक पुत्र सहेन्द्र—all निवासी ग्राम दूधाहेड़ी, थाना मंसूरपुर—के रूप में हुई है। दो नाबालिगों की पहचान गोपनीय रखी गई है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और नाबालिगों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत संरक्षण में लिया गया हैएसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह से पूर्व नियोजित थी, जिसमें किशोरी को भी षड्यंत्र में शामिल किया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ