दबंगों ने घर और दुकान पर बोला हमला, पथराव व तोड़फोड़ का वीडियो वायरल!

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब देर शाम कुछ दबंगों ने अचानक शकील नामक व्यक्ति के घर और दुकान पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ पथराव किया, बल्कि घर के शीशे और दुकान में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान पथराव की चपेट में आकर एक युवक सद्दाम घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर बेखौफ होकर पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शकील अपनी दुकान पर बैठा था कि तभी कुछ युवक गाड़ियों में सवार होकर आए और अचानक हमला कर दिया। उन्होंने शकील के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की। हमले में घायल सद्दाम को मोहल्लेवासियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।घटना के बाद पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने थाना सिविल लाइन में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की बजाय शिकायतकर्ता को ही हिरासत में ले लिया। इससे स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। उन्होंने थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि हमलावरों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।वीडियो सामने आने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे जनता में नाराजगी और बढ़ गई है। इस बीच थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि मामला दो पक्षों के आपसी विवाद से जुड़ा है। पुलिस को तहरीर मिल चुकी है और जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित पक्ष को थाने में बैठाने के आरोप निराधार हैं। घटना के बाद सरवट मोहल्ले में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें सख्त सजा दी जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ