मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नावला में एक दलित युवक को दबंगों द्वारा बंधक बनाकर बेरहमी से पीटे जाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक गौरव पुत्र जोगिंदर नामक दलित युवक को पकड़कर पीट रहे हैं। गौरव रहम की भीख मांगता नजर आता है, लेकिन हमलावरों पर इसका कोई असर नहीं होता।घटना की गंभीरता को देखते हुए मंसूरपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, अभी तक मारपीट की असल वजह सामने नहीं आ सकी है, लेकिन वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी और आरोपितों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पुलिस ने आरोपितों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय सूत्रों और वीडियो फुटेज की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव नावला में तनाव की स्थिति बन गई है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
इस बर्बर घटना से क्षेत्र में सामाजिक संगठनों और नागरिकों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि दलित युवक के साथ इस तरह की हिंसा अमानवीय है और दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। सामाजिक न्याय के सवाल को लेकर कई संगठनों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ