हम परिवार के साथ बाबा श्याम के दर्शन को जा रहे थे
सीकर। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे मध्यप्रदेश के उज्जैन से आए श्रद्धालुओं के साथ शर्मनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बारिश से बचने के लिए दुकान में खड़े हुए श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने बाहर निकालने की कोशिश की और मना करने पर उनके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद बढ़ा और फिर दुकानदारों ने हमला किया।
महिलाओं के साथ भी मारपीट, चेन-मंगलसूत्र तक तोड़े
श्रद्धालु निखिल यादव के अनुसार, "हम परिवार के साथ बाबा श्याम के दर्शन को जा रहे थे। बारिश तेज थी, इसलिए श्याम कुंड के पास एक दुकान में रुक गए। दुकानदारों ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और लाठियों से हमला कर दिया।महिलाओं के गहने तक तोड़ दिए गए।"
पुलिस ने की कार्रवाई, चार दुकानदार गिरफ्तार
एसएचओ पवन चौबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 दुकानदारों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया है। श्रद्धालुओं की ओर से अब तक कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस पूरी घटना की जानकारी योगेश कुमार ने दी!
0 टिप्पणियाँ