AI एक्सपर्ट को मेटा ने दिया अरबों का ऑफर, लेकिन उन्होंने कहा "ना!"

टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक दिलचस्प मोड़ आया जब सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने अमेरिका की प्रतिष्ठित एबेल कंपनी के संस्थापक डेनियल फ्रांसिस को चार साल के लिए लगभग ₹10,400 करोड़ की पेशकश की। यह रकम सालाना ₹2,500 करोड़ से भी ज़्यादा थी।
मेटा का मकसद था—फ्रांसिस की विशेषज्ञता और उनके द्वारा बनाए गए AI एल्गोरिद्म को अपने नियंत्रण में लेना और किसी दूसरी कंपनी के हाथ न लगने देना। लेकिन फ्रांसिस ने यह ऑफर ठुकरा दिया और सार्वजनिक रूप से इस बात को साझा भी किया।
 AI टैलेंट पर कंपनियों की होड़!
AI रिसर्च के क्षेत्र में ऐसा टैलेंट अब बहुत कीमती बन चुका है। एक पूर्व ChatGPT रिसर्चर ने यह साफ किया कि इन ऑफर्स का मतलब होता है – किसी कंपनी को खरीदना नहीं, बल्कि उस दिमाग को खरीदना जो उसे चला रहा है।
इससे पहले, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी बताया था कि मेटा उनके टेक्निकल स्टाफ को ₹830 करोड़ का बोनस देकर लुभाना चाह रही थी। लेकिन वो स्टाफ ऑफर ठुकरा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ