Azamgarh :जाफरपुर विद्युत उपकेंद्र पर पैनल बदलाव का कार्य, 12 घंटे की बिजली कटौती!

उपकेंद्र पर स्विचगियर पैनलों के रिप्लेसमेंट का कार्य प्रस्तावित है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी:विनय कुमार 
 (संवाददाता -अमित गौतम)
आजमगढ़। जिले के जाफरपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में 12 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 12 घंटे की बिजली कटौती रही इस अस्थायी कटौती की जानकारी अवर अभियंता विनय कुमार मौर्य ने दी है। उन्होंने बताया कि उपकेंद्र पर स्विचगियर पैनलों के रिप्लेसमेंट का कार्य प्रस्तावित है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, पैनल रिप्लेसमेंट एक तकनीकी प्रक्रिया है, जिसमें पुराने और क्षमता से कमज़ोर पैनलों को हटाकर नए, आधुनिक और उच्च क्षमता वाले पैनलों को स्थापित किया जाता है। इससे न केवल बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर होगी, बल्कि शॉर्ट सर्किट और आगजनी जैसी दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।
इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए विभाग की टीम युद्धस्तर पर कार्य में जुटी है। एसडीओ उपेंद्र नाथ चौरसिया और जेई विनय कुमार मौर्य व ठेकेदार प्रमोद बरनवाल के नेतृत्व में मनीष कुमार, अभिलाष यादव, बिहारी सिंह, काशीनाथ यादव, विजय श्रीवास्तव और रामकरन सहित दर्जनभर से ज्यादा कर्मचारी दिन-रात काम में लगे हुए हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे 12 घंटे की इस कटौती को ध्यान में रखते हुए पानी भरकर रखें, मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज कर लें, और अन्य जरूरी तैयारी समय से पहले पूरी कर लें।
यह कार्य भविष्य की सुचारु और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ