मेरठ में भूमि विवाद ने पकड़ा तूल, पुलिस पर पथराव – दो सिपाही घायल, गांव में तनाव

संवाददाता -योगेश कुमार 
मेरठ। थाना जानी क्षेत्र के गांव जानी कलां में पुराने भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात पथराव और लाठीचार्ज तक पहुंच गई। हालात उस समय और बिगड़ गए जब मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया गया, जिसमें दो सिपाही घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।जानकारी के अनुसार, गांव में शाहिद अमीन और ननवा पक्ष के बीच एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दो दिन पहले प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में अमीन पक्ष ने उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया था, जिसका विरोध ननवा पक्ष ने किया था।अमीन पक्ष कब्जे की गई जमीन पर मिट्टी डालने का कार्य कर रहा था, तभी ननवा पक्ष मौके पर पहुंच गया और विरोध करने लगा। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और मामला पथराव और लाठी-डंडों तक पहुंच गयासूचना पर थाना जानी से दो सिपाही मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्हें पत्थरों और डंडों से पीटा गया, जिससे दोनों सिपाही घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी महेश राठौर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक हमला करने वाले लोग भाग चुके थे। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैसीओ सरधना संजय कुमार जयसवाल ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ