आजमगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कोलापट्टी गांव में दो दिन पूर्व विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वहीं विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों को दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का मुकदमा दर्ज करा के जांच कराने की मांग की है।इस दौरान मंगलवार को भारी संख्या मृतका के मायके की महिलाएं और पुरुष रानी की सराय थाने पर इकट्ठा हुई। वही दो दिन बाद पुलिस ने मृतका के पति और सास, ससुर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है रानी की सराय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कोलापट्टी के रंजीत की शादी 15 मई 2021 को कंधरापुर थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी रामभुवन की पुत्री अंजलि 23 वर्ष के साथ हुई थी। वही विवाहिता ने सोमवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मृतका अंजलि की मां ने बताया कि ससुराल से सूचना मिली कि अंजलि ने फांसी पर लटक करके आत्महत्या कर लिया है वहीं पिता रामभवन ने बताया कि ससुराल के लोग दहेज के एवज में एक लाख नकद , मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे जिसके न मिलने के बाद ससुराल वालों ने मेरी पुत्री का गला दबा कर मार दिया है ।रानी की सराय थाने में पिता की तहरीर पर मृतका के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं बुधवार को पति रंजीत पुत्र राधे , ससुर राधे पुत्र दलसिंगार ,सास चनौती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ