मुजफ्फरनगर में बंद मकान से मिली होटलकर्मी की सड़ी-गली लाश, इलाके में फैली सनसनी

मुजफ्फरनगर। खतौली कस्बे की लोधा कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंद मकान से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और मकान का दरवाज़ा तोड़े जाने पर अंदर से होटल में काम करने वाले युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है, जो रामपुर तिराहा स्थित एक होटल में नौकरी करता था और लोधा कॉलोनी में किराये पर अकेला रह रहा था।स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से मकान से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे परेशान होकर बुधवार को कॉलोनीवासियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर मकान में प्रवेश किया, जहां एक कमरे में चारपाई पर किशोर का शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा मिला।पुलिस का अनुमान है कि किशोर की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। इस घटना को लेकर कॉलोनी में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों ने बताया कि किशोर शराब पीने का आदी था और करीब एक सप्ताह पहले उसे एक स्ट्रीट डॉग ने पैर में काट लिया था, लेकिन उसने किसी तरह का इलाज नहीं कराया था। ऐसे में उसकी मौत के पीछे संक्रमण या नशे से जुड़ा कारण भी हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ