शासन के मनसा अनुरूप हम लोग लगातार स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह-जगह इसी तरह साफ सफाई करते रहते हैं: गुलाब
आजमगढ़। जाफरपुर में चला स्वाछता अभियान संचारी रोग थाम नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस समय जो तरह-तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है। उससे निस्तारण पाने के लिए नाली की सफाई नाला की सफाई घास की कटाई झाड़ू लगाया जा रहा है, दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसी तरह पूरे जनपद में अपने-अपने ग्राम पंचायत में ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत जाफरपुर में शिकायत को देखते हुए वहां के आसपास के प्रागंण के रोड के दोनों पटरी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। सीपी यादव ने बताया कि हम लोग लगातार स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हैं। हमारे कर्मचारी अपने ग्राम पंचायत में जहां शिकायत होती है। वहां पहुंचकर साफ सफाई का निस्तारण करते हैं। गुलाब चौरसिया ने बताया कि शासन के मनसा अनुरूप हम लोग लगातार स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह-जगह इसी तरह साफ सफाई करते रहते हैं, जिससे कि मेरा ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे सुंदर रहे। साफ-सफाई जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, गुलाब चौरसिया, ब्लॉक पर्यवेक्षक अभय चौहान, सेक्टर प्रभारी राजबहादुर चौधरी, दिलदार राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, कुसुम लता, हवलदार यादव आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ