कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर कार्यदायी संस्था के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर पेयजल योजनाओं को क्रियाशील करायें तथा गृह जल संयोजन का कार्य तीव्र गति से कराते हुए जनपद की प्रगति में सुधार लायें। उन्होने कहा कि कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने की स्थिति में संबंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। पिछली बैठक में दिये गये निदेर्शों के क्रम में सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा की गयी प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने शेष कार्य में मैनपावर बढ़ाते हुए तीव्र गति से कराने के निर्देश दिये। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण राजेन्द्र कुमार, समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर, डीपीएमयू एवं टीपीआईए के अधिकारीगण एवं डीडब्ल्यूएसएम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ