मेरठ में कचहरी से लौट रहे गैंगस्टर की सरेआम गोली मारकर हत्या!

एसपी सिटी ने बताया कि, हत्या की वजह आपसी रंजिश हो सकती है। जांच जारी है, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संवाददाता - योगेश कुमार 
मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात में कचहरी से लौट रहे गैंगस्टर सलीम उर्फ मोगली की बाइक सवार हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूर्वा शेखलाल इलाके की है। हमलावर वारदात को अंजाम देकर असलहे लहराते हुए फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर सलीम गुरुवार को कचहरी में पेशी के बाद लौट रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार हमलावरों ने उसका पीछा किया और पूर्वा शेखलाल में रोककर दो गोलियां मारीं। गोली लगते ही सलीम लहूलुहान होकर गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।एसपी सिटी ने बताया कि, हत्या की वजह आपसी रंजिश हो सकती है। जांच जारी है, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ