स्कूल वाहनों की फिटनेस पर ज़ीरो टॉलरेंस: आज़मगढ़ प्रशासन का सख़्त रुख!

नियम का उलंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही! 
बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता क्यों जरूरी है?  
आज़मगढ़। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ज़िलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में बिना वैध फिटनेस प्रमाणपत्र के किसी भी स्कूल वाहन का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई वाहन नियमों की अवहेलना करते पाया गया, तो न केवल उसका पंजीकरण रद्द किया जाएगा, बल्कि उसकी जानकारी मुख्यधारा मीडिया और सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से साझा की जाएगी। यह कदम पारदर्शिता, जागरूकता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।पिछले वर्षों में हुए कई सड़क हादसे इस बात का प्रमाण हैं कि असुरक्षित और बिना जांचे-परखे वाहनों का संचालन बच्चों के जीवन को सीधा ख़तरा पहुंचाता है। ऐसे में प्रशासन का यह फैसला एक सख़्त लेकिन ज़रूरी हस्तक्षेप है, जो विद्यालय परिवहन व्यवस्था को जिम्मेदार और सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। इस मौके पर अतुल कुमार यादव अतुल कुमार यादव  (ARTO (E)) राजेंद्र यादव प्रबंधक सर्योदय पब्लिक स्कूल सहित जिम्मेदार अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ