मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गांव स्थित श्री वीर बालाजी पेपर मिल में तड़के हुए जोरदार धमाके में शिफ्ट इंचार्ज अंकित शर्मा की मौत हो गई, जबकि चार अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस वक्त हुआ जब मिल में लगा ड्रायर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की दीवार का एक हिस्सा गिर गया और मशीनें बिखर गईं। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।घटना तड़के करीब चार बजे की है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में लोग नींद से जागकर घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। जब लोग मिल की ओर दौड़े, तो वहां का मंजर बेहद भयावह था — चारों ओर धुआं,मलबा और चीख-पुकार। सबसे गंभीर रूप से घायल हुए शिफ्ट इंचार्ज अंकित शर्मा (निवासी शेरनगर) की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य मजदूर बुरी तरह झुलस गए जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैमृतक अंकित शर्मा की पत्नी वंदना शर्मा ने आरोप लगाया कि अंकित को रात में जबरदस्ती ड्यूटी पर रोका गया था। रात 11 बजे तक उनका फोन बंद था और सुबह 5:30 बजे हादसे की सूचना दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन ने शव को छिपाने की कोशिश की और परिवार को सूचना देने में देरी की। वंदना ने रोते हुए कहा, “अब हमारे पास कोई सहारा नहीं बचा। दो छोटे बच्चों का भविष्य अधर में है। सरकार और प्रशासन से मांग है कि 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।”स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वीर बालाजी पेपर मिल का लंबे समय से विरोध होता रहा है। फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं और गंदा पानी इलाके में वायु और जल प्रदूषण फैला रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि फैक्ट्री के कारण इलाके में कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही हैंधमाके के बाद जब ग्रामीण फैक्ट्री पहुंचे तो पाया कि मिल के मालिक और जिम्मेदार कर्मचारी मौके से फरार हो चुके थे।इससे गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया और मालिक की गिरफ्तारी व फैक्ट्री को बंद करने की मांग की। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, लेकिन तनाव की स्थिति बनी रहीएसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि ड्रायर फटने से पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें अंकित शर्मा की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चार अन्य घायल मजदूरों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने कहा, “लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
0 टिप्पणियाँ