आजमगढ़ के बिशुनपुर कोलापट्टी में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायका पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप!

परिजनों का आरोप बाइक नहीं देने से विवाहिता को ससुराल पक्ष वाले कर रहे थे प्रताड़ित। 
-------------------------------------------
 कन्धरापुर क्षेत्र के महाराजपुर गांव की लड़की की शादी  रानी की सराय थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोलापट्टी वर्ष 2023 मे हुई थी! 
आजमगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार की रात थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कोलापट्टी गांव में 25 वर्षीय अंजली, पत्नी रंजीत राम, का शव उनके घर के एक कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना के समय घर के अन्य सदस्य बाहर थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के मायका पक्ष को सूचना दी। मृतका के मायके वालों ने थाने पर पहुँचकर हत्या की आशंका जताते हुए पति रंजीत, ससुर राधे, देवर प्रवेश, सास और ननद सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। अंजली का विवाह वर्ष 2023 में  कन्धरापुर थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी रामभुवन राम की पुत्री के रूप में हुआ था। रामभुवन के अनुसार, शादी में बाइक की मांग पूरी न होने पर अंजली को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के एक पुत्र के होने की भी जानकारी मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ