पूजा पाल जैसी प्रतिभाशाली बेटियां हमारे समाज की धरोहर हैं। इनका मार्गदर्शन और सहयोग करना हमारा कर्तव्य है:विश्वनाथ पाल
बाराबंकी। जिले की होनहार बाल वैज्ञानिक पूजा पाल, जिनकी उम्र मात्र 17 वर्ष है, ने विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर पाल समाज सहित जनपद का नाम रोशन किया है। आज बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पाल जी स्वयं उनके निवास पर पहुँचे और पूजा पाल के अद्भुत कार्यों की सराहना की। उन्होंने न सिर्फ पूजा का उत्साह बढ़ाया, बल्कि आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विश्वनाथ पाल ने कहा कि पूजा पाल जैसी प्रतिभाशाली बेटियां हमारे समाज की धरोहर हैं। इनका मार्गदर्शन और सहयोग करना हमारा कर्तव्य है। यह पहल न सिर्फ पाल समाज, बल्कि पूरे प्रदेश में बाल वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा बन सकती है। इस मौके पर तमाम बसपा नेता, कार्यकर्त्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ