मेरठ। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनधन योजना के नाम पर गरीबों से दस्तावेज लेकर फर्जी बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चेकबुक, एटीएम कार्ड, पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैंगिरफ्तार आरोपियों की पहचान मौ. अलाउद्दीन पुत्र अय्यूब निवासी मेरठ रेजीडेंसी, थाना लोहियानगर (उम्र 32 वर्ष) और मौ. सोनू पुत्र चरणदास निवासी पहाड़पुर, थाना मवाना, मेरठ (उम्र 37 वर्ष) के रूप में हुई है।साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई शहजाद पुत्र मुश्ताक निवासी न्यू इस्लाम नगर, थाना लोहियानगर की तहरीर पर दर्ज आईटी एक्ट के मुकदमे की जांच के दौरान की गई।
आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सूरजकुंड रोड स्थित सीताराम पुलिया के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों ने खुलासा किया कि वे और उनके अन्य साथी – शाहरुख, समीर, मोनू, इसराइल, शमशाद आदि – जनधन योजना का झांसा देकर गरीबों से उनके पहचान पत्र और अन्य बैंक संबंधित दस्तावेज लेकर उनके नाम पर खाते खुलवाते थे। फिर इन खातों का उपयोग साइबर ठगी से प्राप्त धन को ट्रांसफर और निकालने में करते थेआरोपियों ने बताया कि कुछ अहम दस्तावेजों को उन्होंने पुलिस से बचाने के लिए डम्पिंग ग्राउंड में छिपा दिया था। पुलिस अब इन सहयोगियों की भी तलाश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ