डॉ0 कन्हैया सिंह की जयन्ती पर गोष्ठी का आयोजन!

आज़मगढ़। डी ए वी पी जी कॉलेज के हिंदी विभाग की अध्यक्ष शिक्षक प्रो.गीता सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय फलक पर जनपद के नाम रोशन करने वाले जनपद के प्रख्यात साहित्यकार स्व0 डॉ0 कन्हैया सिंह की जयन्ती के अवसर पर हिंदुस्तानी अकादमी, प्रयागराज और हिन्दी विभाग डी ए वी पी जी कॉलेज के सयुंक्त तत्वावधान में डॉ0 कन्हैया सिंह का साहित्यिक प्रदेय विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी, डी ए वी महाविद्यालय के स्मार्ट सेमिनार हाल में शुक्रवार,
 1 अगस्त को आयोजित होनी है, जिसमें हिंदी साहित्य के मूर्धन्य विद्वानों के साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में, महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीव कुमार भी शिरक़त करेंगें। डॉ0 कन्हैया सिंह के भतीजे ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने बताया कि,इस अवसर पर गत वर्ष से प्रारम्भ डॉ0 कन्हैया सिंह साहित्य सम्मान से हिंदुस्तानी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 उदय प्रताप सिंह को सम्मानित किया जाएगा।
सह संयोजक अवनीश राय ने बताया कि संगोष्ठी के उपरान्त सायं 5 बजे से कवि सम्मेलन का भी आयोजन है जिसमें जनपद के मशहूर कवियों द्वारा काव्यपाठ प्रस्तुत किया जाएगा। प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव एवं प्रबन्धक आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यह डी ए वी के लिए गर्व का विषय है, कि मशहूर राष्ट्रवादी चिंतक और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 कन्हैया सिंह की कर्मस्थली यह महाविद्यालय ही रहा जो उनके गौरव और अप्रतिम कर्म का साक्षी रहा है।ऐसे कार्यक्रम में, शोधार्थियों, विद्वज्जनों और सुधी जनों को हम विनम्रतापूर्वक आमंत्रित करते हैं कि इस अवसर का सभी लाभ उठायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ