“जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्हें खुजली हो रही है, ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे”: तेज प्रताप यादव
टीम तेज प्रताप यादव के झंडे में पीला और हरा रंग होगा।
पटना। बिहार की राजनीति में एक नई हलचल मचाते हुए तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। उन्होंने अपनी नई पहल 'टीम तेज प्रताप यादव' की भी शुरुआत की है, जिसे उन्होंने एक ओपन प्लेटफॉर्म बताया है। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ उनकी कर्मभूमि है और वहां की जनता से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा, “जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्हें खुजली हो रही है, ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे”।
टीम तेज प्रताप यादव के झंडे में पीला और हरा रंग होगा, जो आशा और हरियाली का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौका मिला तो महुआ को जिला बनाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बोले, “इस बार नीतीश चाचा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे”। तेज प्रताप यादव इस बार पीली टोपी में नजर आए, जो उनके पहले के हरे टोपी वाले लुक से अलग है—एक प्रतीकात्मक बदलाव जो उनके नए राजनीतिक रुख को दर्शाता है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम RJD के लिए चुनौती बन सकता है, खासकर महुआ सीट पर, जहां पहले से ही टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति है।
0 टिप्पणियाँ