खतौली (मुजफ्फरनगर): शहर के जैन इंटर कॉलेज में शनिवार को आपसी टशन के चलते छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इंटरवल के दौरान हुई कहासुनी कॉलेज की छुट्टी के बाद हिंसा में तब्दील हो गई। जानसठ रोड स्थित शिव मूर्ति के पास दोनों गुटों में भिड़ंत हुई, जिसमें नावला गांव निवासी छात्र दीपक घायल हो गया। घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारी और स्थानीय लोग बेहद नाराज़ हैं और इलाके में स्थायी पुलिस पिकेट की मांग कर रहे हैं।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को कॉलेज परिसर में इंटरवल के दौरान छात्राओं से जुड़े किसी मुद्दे पर छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हो गई थी। शिक्षकों और अन्य छात्रों ने उस वक्त बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन विद्यालय की छुट्टी होते ही दोनों गुट फिर आमने-सामने आ गए। शिव मूर्ति के निकट जानसठ रोड पर फिल्मी स्टाइल में छात्रों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। झगड़ा इतना गंभीर हो गया कि सड़क पर खड़े लोग तमाशबीन बनकर तमाम घटनाक्रम देखते रह गए।इस झड़प में दीपक नामक छात्र को गंभीर चोटें आईं, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान कुछ छात्रों के बैग मौके पर छूट गए हैं, जिनके आधार पर पुलिस उनकी पहचान कर परिजनों से संपर्क करने की तैयारी कर रही है। पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों ने आरोप लगाया कि स्टेशन रोड क्षेत्र में आए दिन छात्रों के गुटों के बीच झगड़े होते रहते हैं, जिससे आम लोगों का चलना-फिरना दूभर हो गया है। व्यापारियों ने एक बार फिर शिव मूर्ति पर स्थाई पुलिस पिकेट की मांग उठाई है। उनका कहना है कि कई बार मांग के बावजूद उच्चाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ती जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ