जनाधार के साथ यह आयोजन न सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय था, बल्कि सामाजिक न्याय की दिशा में एक सामूहिक संकल्प भी बन गया है।
अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी के जनाधार में एक नया अध्याय जुड़ा जब जनपद अयोध्या स्थित विश्वनाथ पाल के निजी आवास पर जौनपुर से आए दर्जनों समाजसेवियों और नेताओं ने सपा व भाजपा से इस्तीफा देकर बसपा की सदस्यता ग्रहण की। इस सामूहिक जुड़ाव ने स्थानीय राजनीतिक परिदृश्य में नई हलचल पैदा कर दी है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से छात्र नेता अनिल कुमार पाल, विपिन कुमार पाल, लाल बहादुर पाल, एडवोकेट सुरेश पाल, सर्वेश पाल, राम किशुन पाल, पंकज पाल, धर्मेंद्र पाल, आशीष पाल, आशीष कुमार सरोज, अश्वनी धनगर, कैलाश धाम एवं पवारा से लाल बहादुर पाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन मायावती की नीतियों व विचारधारा पर पूर्ण विश्वास जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। बहुजन समाज पार्टी परिवार ने सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए इसे सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत कदम बताया है।जनाधार के साथ यह आयोजन न सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय था, बल्कि सामाजिक न्याय की दिशा में एक सामूहिक संकल्प भी बन गया है।
0 टिप्पणियाँ