स्कूल वैन और ट्रक की भिड़ंत, दो बच्चे घायल, डग्गामार गाड़ियों पर हंगामा!

संवाददाता -योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब समौली के पास एक डग्गामार मैजिक स्कूल वैन ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो बच्चे और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के अनुसार, रतनपुरी थाना क्षेत्र के कितास गांव निवासी चालक अतुल पुत्र अनिल गुरुवार सुबह समौली से रतनपुरी स्थित जीएसएम पब्लिक स्कूल के पांच बच्चों को लेकर निकला था। जैसे ही मैजिक गाड़ी बुढ़ाना रोड पर पहुंची, चालक ने सामने चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान गाड़ी ट्रक से जा टकराई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के अगले हिस्से में बैठे दो बच्चे – तारा और करण – गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पीछे बैठे तीन बच्चों को भी चोटें आईं।हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, गाड़ी चालक ने थाने में दी गई सूचना में दावा किया कि मैजिक गाड़ी एक पेड़ से टकराई है। पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे में शामिल मैजिक डग्गामार वाहन था, जिस पर न तो स्कूल का नाम लिखा था और न ही कोई पहचान चिन्हस्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार के अवैध डग्गामार वाहन बिना किसी अनुमति के स्कूलों में बच्चों को ढो रहे हैं। हादसे के बाद परिजनों ने प्रशासन से इन गाड़ियों पर रोक लगाने की मांग की है और डीएम को शिकायती पत्र देने की बात कही है।ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षा और परिवहन विभाग की मिलीभगत से ही ऐसे वाहन बेधड़क सड़कों पर दौड़ रहे हैं। हादसे की जानकारी जब सामाजिक कार्यकर्ता परमेन्द्र ढाका ने विभागीय अधिकारियों को दी, तो उन्होंने अभिभावकों पर ही दोष मढ़ते हुए कहा कि वे स्वयं ही ऐसे वाहनों से बच्चों को स्कूल भेजते हैं। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के अन्य तीन स्कूलों में भी दस से अधिक डग्गामार गाड़ियां नियमित रूप से बच्चों को ढो रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ