अंबाला जा रहे मुज़फ्फरनगर के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, गांव में मचा कोहराम

संवाददाता -योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर। कस्बा भोकरहेड़ी निवासी 25 वर्षीय युवक की अंबाला जाते समय ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने साथियों के साथ रंगाई-पुताई का काम करने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में हुए हादसे ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया।भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला लोकुपुरा निवासी शादाब मलिक पुत्र इंतज़ार मलिक गुरुवार को अपने तीन साथियों—देवेंद्र, पोपीन और भंवर सिंह के साथ अंबाला जा रहा था। सभी मुजफ्फरनगर से ट्रेन पकड़कर अंबाला मकान पुताई का कार्य करने निकले थे।रास्ते में जब ट्रेन सहारनपुर से गुजर रही थी, तभी थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अंतर्गत अम्बाला मार्ग स्थित बड़ी नहर पुल के पास अचानक ट्रेन के दरवाजे पर खड़े शादाब का पैर फिसल गया। वह संतुलन खो बैठा और ट्रेन से नीचे गिर गया। घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।साथी देवेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही शादाब के घर कोहराम मच गया।परिजन शव को लेने के लिए सहारनपुर रवाना हो गए हैं। मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व इसराना से हुई थी। वह रंगाई-पुताई का कार्य कर अपने परिवार की रोजी-रोटी चला रहा था। परिवार में पत्नी इसराना, पिता इंतज़ार मलिक, माता खेरून, भाई फिरोज, शाहबाज, सानिब, बहन सायेबा और दादा यामीन मलिक का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा मोहल्ला शोकाकुल है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ