नई दिल्ली / बिज़ीग। चीन के वैज्ञानिकों ने मई 2025 में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक संभव नहीं माना जा रहा था — उन्होंने दिन की तेज़ धूप के बीच Tiandu‑1 उपग्रह तक अवरक्त लेज़र बीम भेजकर पृथ्वी से चाँद तक दूरी को सटीक रूप से मापा। यह तकनीकी चमत्कार Yunnan Observatories के 1.2 मीटर टेलीस्कोप और उपग्रह पर लगे उच्च‑संवेदनशील रेट्रो‑रिफ्लेक्टर के समन्वय से संभव हुआ। 26–27 अप्रैल को हुई इस अभूतपूर्व सफलता ने सूर्य की रोशनी से उत्पन्न शोर को पीछे छोड़ते हुए अंतरिक्ष विज्ञान के नए द्वार खोल दिए हैं। लगभग 130,000 किलोमीटर दूर स्थित उपग्रह तक फोकस किया गया यह प्रयोग न केवल उच्च-सटीकता वाले अंतरिक्ष संचार की दिशा में अग्रसर है बल्कि China-led International Lunar Research Station जैसे चंद्र मिशनों को भी नई गति प्रदान करेगा। वैज्ञानिक समुदाय इसे दिन के समय में की गई विश्व की पहली सफल लेज़र रेंजिंग उपलब्धि मान रहा है, जिससे चीन ने एक बार फिर अंतरिक्ष तकनीक में अपनी नेतृत्वकारी भूमिका सिद्ध कर दी है।
0 टिप्पणियाँ