मेरठ। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत थाना परीक्षितगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रतीक उर्फ जोनी पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी ग्राम बली, थाना परीक्षितगढ़, मेरठ के रूप में हुई हैथाना प्रभारी परीक्षितगढ़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना परीक्षितगढ़ में पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्ती से आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।
0 टिप्पणियाँ