मेरठ। जिले की सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नीरज थापा पुत्र स्व. राजू थापा निवासी गली नंबर 02, मकान नंबर 05, हाइडिल कॉलोनी, थाना सिविल लाइन, मेरठ के रूप में हुई है। मूल रूप से आरोपी नेपाल के जिला घुरई के ग्राम घोरदरा का निवासी है।पुलिस के मुताबिक, नीरज थापा लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में वांछित था। आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने निवास स्थान पर मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मौके से दबोच लिया।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि नीरज थापा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस थाना नौचंदी में दर्ज है, जिसकी विवेचना अभी चल रही है। आरोपी को अब आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।सिविल लाइन पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है
0 टिप्पणियाँ