शराब के ठेके पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस!

गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेरठ। सरधना कस्बे में शुक्रवार देर रात एक देशी शराब के ठेके पर काम कर रहे सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सलावा निवासी कुलदीप पुत्र रामभूल के रूप में हुई है, जो महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात कुछ युवक ठेके पर पहुंचे और शराब लेने के बहाने कुलदीप से कहासुनी करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने कुलदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही सीओ संजय कुमार जायसवाल और सरधना इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं।प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। गांव के ही दो युवकों पर हत्या का शक जताया जा रहा है, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ