मेरठ में स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज समेत छह पर एफआईआर!

पुलिस के मुताबिक, बीएस पैलेस में एक कंपनी ने अपने उत्पाद के प्रमोशन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें फिरोज कुरैशी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के लिसाड़ी रोड स्थित बीएस पैलेस में बुधवार शाम एक प्रोडक्ट प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया। कार्यक्रम में भीड़ और बगैर अनुमति स्टंटबाजी के चलते ट्रैफिक जाम लग गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज कुरैशी समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।पुलिस के मुताबिक, बीएस पैलेस में एक कंपनी ने अपने उत्पाद के प्रमोशन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें फिरोज कुरैशी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। शाम करीब सात बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया। इसी दौरान कुछ युवकों ने कारों और बाइकों पर स्टंट करना शुरू कर दिया।इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। ब्रह्मपुरी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और वीडियो सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई शुरू की।गणेशपुरी चौकी इंचार्ज हिमांशु भारद्वाज की तहरीर पर फिरोज कुरैशी, आयोजक सुफियान कुरैशी, प्रिंस, नौमान सहित छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने, ट्रैफिक बाधित करने और सार्वजनिक स्थान पर स्टंटबाजी करने का आरोप है।सीओ ब्रह्मपुरी एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ