BREKING NEWS : कांवड़ यात्रा पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा बयान: "ये भक्त नहीं, सत्ता संरक्षित गुंडे हैं!"


भोले बाबा जैसा भोला-भाला आराध्य हिंसा का समर्थक नहीं हो सकता।
-----------------------
मौर्य का यह बयान क्या राजनीतिक ध्रुवीकरण को और तेज करेगा या सामाजिक न्याय के सवालों को नए सिरे से बहस में लाएगा—यह देखना बाकी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी ने जोर पकड़ लिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक तीखा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ यात्रा को लेकर तीखा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भोले बाबा जैसा भोला-भाला आराध्य हिंसा का समर्थक नहीं हो सकता, फिर उनके भक्त हिंसक कैसे हो सकते हैं—उन्होंने आरोप लगाया कि ये तथाकथित भक्त वास्तव में सत्ता के संरक्षण में पलने वाले गुंडे, माफिया और अपराधी हैं, जो धार्मिक आस्था की आड़ में प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।
स्वामी मौर्य ने साथ ही यह भी कहा कि सरकार संविधान की मर्यादा का उल्लंघन कर रही है और एससी-एसटी व अल्पसंख्यक समुदाय के साथ दोहरा रवैया अपना रही है।
यह बयान उत्तर प्रदेश में धार्मिक आयोजनों की भूमिका पर सवाल खड़ा करता है। आने वाले समय में मौर्य का यह बयान क्या राजनीतिक ध्रुवीकरण को और तेज करेगा या सामाजिक न्याय के सवालों को नए सिरे से बहस में लाएगा—यह देखना बाकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ