शिक्षा, सेवा और सद्भाव की मशाल लिए आगे बढ़ रहे हैं OBC समाज के युवा!

जागरूक युवा ही समाज के सच्चे निर्माता हैं! 
पीरचेरू। तेलंगाना में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अखिल भारतीय युवा सोच चैरिटी फाउंडेशन की युवा टीम से मुलाकात कर उनके समाज सेवा, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद और जन-जागरण के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान मुफ्त शिक्षा अभियान, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, राहत वितरण और पौधारोपण जैसी पहलें सामने आईं जिन्हें अध्यक्ष नवल कुशवाहा, कोषाध्यक्ष रूप सिंह त्यागी, उपाध्यक्ष तारा चंद सक्सेना, महासचिव आर. बी. सिंह बघेल, सचिव बनवारी शर्मा (बन्नो पंडित), संगठन मंत्री प्रमोद कुशवाहा व गोरी शंकर, प्रचार मंत्री दिनेश कुशवाहा, प्रतियोगिता प्रभारी ओम कुमार एवं खेलकूद मंत्री SK सिंह जैसे युवाओं ने मिलकर साकार किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये समर्पित युवा आने वाली पीढ़ी को पढ़ा ही नहीं रहे, बल्कि उन्हें समाज परिवर्तन का योद्धा बना रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ