BIG BREKING: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया मुख़्तार अंसारी का शार्प सूटर।

पठान बीते डेढ़ साल से फरार था और कई संगीन हत्याओं में वांछित था।
(संवाददाता -योगेश कुमार)
मुज़फ़्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार सुबह एक बड़े ऑपरेशन के दौरान मुख्तार अंसारी के कथित शार्प शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया। पठान बीते डेढ़ साल से फरार था और कई संगीन हत्याओं में वांछित था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहरुख को पुलिस ने मुज़फ़्फरनगर के बाहरी इलाके में ट्रैक किया। जब पकड़ने की कोशिश की गई, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी। उसे पीठ और गर्दन में तीन गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिछला आपराधिक रिकॉर्ड  
शाहरुख पठान पर कई हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह मुख्तार अंसारी के आपराधिक नेटवर्क का अहम हिस्सा था।
एसएसपी मुज़फ़्फरनगर ने बयान में कहा, "यह कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।" इलाके में फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनकाउंटर के बाद इलाके में सियासी और सामाजिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोग इसे कानून व्यवस्था की सफलता बता रहे हैं, तो कुछ सवाल उठा रहे हैं कि क्या हर मुठभेड़ निष्पक्ष होती है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ