कार्यकर्ताओं की भूमिका और चुनावी रणनीति को लेकर गहन चर्चा हुई।
वाराणसी। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा वाराणसी की विधान सभा 387 रोहनियां के सेक्टर नम्बर 35 टिकरी स्थित नैपुराकला पंचायत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सेक्टर कमेटी की व्यापक समीक्षा के साथ-साथ बूथ गठन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर वाराणसी के सेक्टर प्रभारी रवि कुमार एडवोकेट की उपस्थिति में संगठन को मजबूती देने के लिए नए दिशा-निर्देश तय किए गए। जिलासचिव एवं विधान सभा प्रभारी शिवशंकर नेता, विधान सभा अध्यक्ष गिरीश चन्द्र, महासचिव अभय पटेल (दिनेश), कोषाध्यक्ष मोहम्मद रसूल हाशमी तथा बामसेफ संयोजक दिलीप मास्टर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जैसे सदानंद राही, कल्पनाथ जैसल, सत्यनारायण, अजय, शशिकांत, राजू भारती, हरिनाथ आदि बैठक में सक्रिय रूप से शामिल हुए।बैठक में बूथ स्तर पर सांगठनिक मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका और चुनावी रणनीति को लेकर गहन चर्चा हुई, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि पार्टी आने वाले समय में जनसंपर्क और कार्यकर्ता विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल करने जा रही है।
0 टिप्पणियाँ