फोन पे ट्रांजैक्शन में गलती से दूसरे खाते में गया पैसा
साइबर हेल्प डेस्क रौनापार की त्वरित कार्रवाई से आवेदक को राहत!
रौनापार/आजमगढ़। थाना क्षेत्र में फोन पे से पैसे भेजते समय एक छोटी सी गलती ने सरगहा सागर निवासी राजेश राम को आर्थिक संकट में डाल दिया। 13 दिसंबर 2024 को उन्होंने ₹11,800 भेजने के दौरान मोबाइल नंबर का एक अंक गलत डाल दिया, जिससे पूरा पैसा किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चला गया। जब उन्होंने संबंधित नंबर पर संपर्क किया, तो सामने वाले ने पैसा लौटाने से साफ इनकार कर दिया।
राजेश राम ने 17 दिसंबर को थाना रौनापार में साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत को साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज किया (शिकायत संख्या: 231122401XXXXX)। जांच के बाद ₹10,900 विपक्षी के फिनो पेमेंट बैंक खाते में होल्ड कराए गए।
विधिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट ऑर्डर प्राप्त कर ₹10,900 की राशि आवेदक के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई। यह कार्रवाई साइबर टीम थाना रौनापार द्वारा की गई, जिसने समयबद्ध और संवेदनशील हस्तक्षेप से एक आम नागरिक को राहत पहुंचाई।
0 टिप्पणियाँ