बाल श्रम के खिलाफ संयुक्त अभियान में मिठाई की दुकानों, ढाबों, गैराजों पर छापेमारी!
परिजनों को चेतावनी, सेवायोजकों को नोटिस; पोस्टर व हेल्पलाइन नंबरों से जनजागरूकता!
आजमगढ़। शनिवार को बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस और श्रम विभाग की संयुक्त मुहिम ने आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र में एक अहम पड़ाव पार किया। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ के निर्देश पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नेतृत्व में और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की निगरानी में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) व श्रम विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट, ऑटो मोबाइल शॉप्स और गैराजों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान कुल 11 बाल श्रमिक कार्यरत पाए गए। मौके पर ही उनके परिजनों को बुलाकर चेतावनी दी गई और बच्चों को सुपुर्द किया गया। साथ ही संबंधित प्रतिष्ठानों के मालिकों को बालश्रम अधिनियम के उल्लंघन पर श्रम विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया। टीम ने दुकानदारों और आमजन को बालश्रम न कराने की अपील करते हुए जनजागरूकता पोस्टर चस्पा किए और 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 जैसे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ