सपा प्रमुख की सक्रियता पर सुभासपा नेता का तंज, बोले—एनडीए को जिताने की रणनीति है ये यात्रा
लख़नऊ। बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की भागीदारी को लेकर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने तीखा कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा कि “बिहार में अखिलेश यादव का क्या है, कितने वोट हैं वहां?”—राजभर ने दावा किया कि यह यात्रा असल में एनडीए को जिताने की रणनीति है और विपक्ष सिर्फ दिखावे के लिए एकजुट हो रहा है; उन्होंने अखिलेश को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि पहले कांग्रेस को धोखेबाज़ कहने वाले अब उसी के साथ मंच साझा कर रहे हैं, जिससे साफ है, कि यह गठबंधन सिर्फ सत्ता की लालसा है, न कि जनहित की कोई ठोस पहल; राजभर ने यह भी कहा कि हार के बाद यही लोग ईवीएम और वोट चोरी का मुद्दा उठाएंगे, जबकि जनता अब समझ चुकी है कि कौन सच में उनके अधिकारों की बात करता है और कौन सिर्फ राजनीतिक भ्रम फैलाता है।
0 टिप्पणियाँ